बिलासपुर
अक्षत चावल के साथ जिला पंचायत सीईओ ने दिया मतदान का निमंत्रण
27-Apr-2024 1:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन में लोगों की शत प्रतिशत भागादारी सुनिश्चित करने जिला प्रशासन द्वारा उन्हें अक्षत चावल देकर चुनई नेवता के जरिए मतदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के निर्देश पर हर मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में घर-घर जाकर मतदान दल अक्षत चावल और मतदाता पर्ची का वितरण कर 7 मई को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने मनुहार कर रहे हैं। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीणों क्षेत्रों में यह अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने भी स्वयं कई गांवों के घरों में पहुंचकर अक्षत चावल देकर मतदाताओं को मतदान के लिए निमंत्रण दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


