बिलासपुर

नशीली पदार्थ देकर दुर्ग की महिला से गैंगरेप, पति के दोस्त ने घर बुलाया था खाने पर
25-Apr-2024 1:58 PM
नशीली पदार्थ देकर दुर्ग की महिला से गैंगरेप, पति के दोस्त ने घर बुलाया था खाने पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बिलासपुर, 25 अप्रैल। दुर्ग की एक महिला के साथ बिलासपुर में गैंगरेप की घटना हुई है। आरोप के मुताबिक पति के दोस्त ने अपने घर बुलाकर खाना खिलाया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला दिया। उसके बाद रात में आरोपी और उसके एक अन्य दोस्त ने रेप किया। घटना के तीन माह बाद दर्ज कराई गई शिकायत की सरकंडा पुलिस जांच कर रही है।

महिला की शिकायत के मुताबिक उसके पति के एक दोस्त ने पीड़िता और उसके पति को घर पर खाने के लिए बुलाया था। उसके बाद आरोपी ने उसे और उसके पति के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जिससे दोनो पति पत्नी बेसुध हो हो गए। जिसके बाद आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। घटना जनवरी महीने की है।

तीन महीने बाद दर्ज कराई एफआईआर में पीड़ित 28 वर्षीय महिला ने बताया है कि बीते जनवरी माह में वह उसके पति बिलासपुर आए थे। यहां उसके पति की सुनील नाम के युवक से मुलाकात हुई। उनके बीच दोस्ती हो गई थी। इसके बाद पति-पत्नी को उसने खाने पर अपने घर बुलाया। खाने के बाद पीड़िता बेसुध हो गई थी। इसी दौरान सुनील और उसके एक साथी ने उसके साथ रेप किया। होश में आने के बाद महिला को अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी हो गई थी मगर बदनामी के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया। कुछ दिन पहले उसने अपने पति को घटना के बारे में बताया, तब पति उसे लेकर सरकंडा थाने आया और उन्होंने ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सरकंडा पुलिस ने सुनील और उसके साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वह मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट