बिलासपुर
चंडी माता मंदिर का ज्योत जंवारा विसर्जन
18-Apr-2024 8:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
करगीरोड (कोटा), 18 अप्रैल। कोटा नगर की चंडी माता मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व पर ज्योत जंवारा व मनोकामना कलश देवी मंदिरों में जगमगाया। सप्तमी पर कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया, साथ ही प्रतिदिन देवी जसगीत भजन से शक्ति की भक्ति भाव में पूरा कोटा नगर डूबा रहा। अष्टमी पर हवन पूजन कर, नवमी पर ज्योत जंवारा को चंडी माता मंदिर से मेन रोड डाक-बंगला होते देवी जसगीत भजन के साथ शोभायात्रा निकालकर पुरानी बस्ती में बंधवा तालाब में विसर्जन किया। उक्त जानकारी पुजारी सितेश मनोज तिवारी ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


