बिलासपुर

आचार संहिता लगने के पहले हुआ नई दिल्ली और कोलकाता सीधी उड़ानों का एमओयू
17-Mar-2024 1:24 PM
आचार संहिता लगने के पहले हुआ नई दिल्ली और कोलकाता सीधी उड़ानों का एमओयू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 मार्च।
बिलासा देवी एयरपोर्ट चकरभाठा से नई दिल्ली और कोलकाता के लिए घोषित की गई सीधी हवाई सेवाओं के लिए एलाइंस एयर का राज्य सरकार के साथ शनिवार को एमओयू  हुआ। ये उड़ानें 28 मार्च से नियमित रूप से शुरू होने वाली है।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीते 12 मार्च को इन दोनों उड़ानों का उद्घाटन किया था। इनका नियमित परिचालन 28 मार्च से होने लगेगा। इन हवाई सेवाओं के लिए एलायंस एयर और राज्य सरकार के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर नहीं हुए थे। करीब डेढ़ माह से एलायंस एयर की ओर से भेजा गया प्रस्ताव राज्य सरकार के पास रखा हुआ था। ठीक आचार संहिता लागू होने के पहले दोनों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो गए हैं। अब इन उड़ानों के लिए शीघ्र ही शेड्यूल जारी होगा और टिकटों की बिक्री शुरू हो सकेगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने नई दिल्ली  कोलकाता की सीधी उड़ानों के लिए एम ओ यू पर हस्ताक्षर होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही कहा है कि अभी भी दोनों के बीच हैदराबाद के लिए एमओयू नहीं हुआ है जबकि इसका भी प्रस्ताव एलायंस एयर ने राज्य सरकार को भेजा है। इन उड़ानों का बिलासपुर संभाग सहित राज्य के 14 जिलों को तथा मध्य प्रदेश के तीन जिलों को लाभ मिलेगा, जिनके लिए बिलासा एयरपोर्ट सबसे नजदीक है। 

इधर हवाई सेवाओं में विस्तार तथा एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए संघर्ष समिति का धरना आंदोलन नियमित रूप से जारी है। रविवार को भी महापौर रामशरण यादव सुदीप श्रीवास्तव सहित अन्य लोग राघवेंद्र राव भवन परिसर में धरने पर बैठे।
 


अन्य पोस्ट