बिलासपुर

मतदान की प्रेरणा देने दिव्यांगों ने निकाली रैली
15-Mar-2024 2:43 PM
मतदान की प्रेरणा देने दिव्यांगों ने निकाली रैली

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 15 मार्च। मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने आज शहर में अनूठी रैली निकली। हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर-बैनर और मतदान के संदेशों का नारा लगाते हुए दिव्यांगजन सड़क पर उतरे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने हरी झंडी दिखाकर रैली आरंभ किया। दिव्यांगों ने लोगों से मतदान की अपील करते हुए नारा लगाया कि छोड़ कर अपने सारे काम, पहले करें मतदान। यह रैली जिला कार्यालय से शुरू हुई जो तिलक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में समाप्त हुई।

इस रैली में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी रामप्रसाद चौहान, एसडीएम पीयूष तिवारी सहित दिव्यांग आइकॉन लोक कलाकार लीलाधर भांगे, बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चों और दिव्यांगजनों ने भाग लिया। कलेक्टर ने सभी को मतदान के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने मतदाता जागरूकता गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी ओम पांडेय, समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रद्धा मैथ्यू एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट