बिलासपुर

सारंगढ़ जेलर व दो प्रहरी निलंबित
03-Mar-2024 1:52 PM
सारंगढ़ जेलर व दो प्रहरी निलंबित

मारपीट से कैदियों के घायल होने पर हाईकोर्ट जज ने लिया है संज्ञान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 मार्च।
सारंगढ़ उप जेल में कैदियों से मारपीट के मामले में सारंगढ़ उप जेल के सहायक जेल अधीक्षक व दो प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है।

मारपीट से घायल कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैदियों का वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय जेल अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद सहायक जेल अधीक्षक और दो प्रहरी को निलंबित कर दिया है। इन्हें केंद्रीय जेल बिलासपुर में अटैच किया गया है। 

केंद्रीय जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने बताया कि मारपीट की शिकायत मिलने और वीडियो वायरल होने पर मामले की जांच कराई गई। जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। बंदियों ने बताया कि सहायक जेल अधीक्षक संदीप कश्यप, प्रहरी महेश्वर हिचामी और टिकेश्वर साहू ने कैदी और बंदियों से रुपये की मांग करते हुए मारपीट की। मारपीट के कारण कुछ बंदियों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें जेल के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बंदियों ने यह भी बताया है कि दोनों प्रहरी रुपये लेकर जेल के अंदर कैदियों तक प्रतिबंधित सामान पहुंचाते थे। इसका विरोध करने पर अन्य कैदियों से दोनों गाली-गलौज और मारपीट करते थे।

मालूम हो कि इस मामले में छत्तीसगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी ने जेल महानिदेशक से जवाब मांगा है साथ ही रायगढ़ की जिला विधिक सेवा समिति को कैदियों को उचित सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने भी शुक्रवार को एक अन्य मामले की सुनवाई करते हुए इस घटना पर चिंता जताई थी। 
 


अन्य पोस्ट