बिलासपुर

धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला रील्स वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार
31-Jan-2024 9:03 PM
धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला रील्स वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 31 जनवरी।
हिंदुओं के आराध्य राम, लक्ष्मण और सीता पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अभय बैस से मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को ग्राम सेवार के दीपक रजक ने एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि आरोपी देवेंद्र सूर्यवंशी ने भगवान राम लक्ष्मण और सीता के चित्र पर पैर रखकर रेल बनाया था और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इससे उसकी भावनाएं आहत हुई है।

वायरल वीडियो पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।


अन्य पोस्ट