बिलासपुर

रेत की अवैध खुदाई-परिवहन, 2 पोकलेन मशीन सील-3 हाईवा जब्त
14-Jan-2024 2:43 PM
रेत की अवैध खुदाई-परिवहन, 2 पोकलेन मशीन सील-3 हाईवा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा),14 जनवरी।
कोटा क्षेत्र अंतर्गत धोबघाट (आमामुड़ा), सोढ़ाखुर्द एवं आस-पास के क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे 2 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई। खनिज अमला ने 2 पोकलेन मशीन सील किया एवं 3 हाईवा जब्त की।

धोबघाट (आमामुड़ा) क्षेत्र में शिकायत व सूचना प्राप्त होने पर जांच के दौरान पाया गया कि दिन में डैम का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसकी आड़ में अन्य व्यक्तियों द्वारा रात्रि में अवैध तरीके से खनिज रेत का उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर अवैध रेत उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर एक  पोकलेन मशीन सील किया गया एवं 2 हाईवा जब्त कर थाना बेलगहना में सुरक्षार्थ रखा गया है तथा सोढ़ाखुर्द क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर एक  पोकलेन मशीन सील किया गया एवं एक हाईवा जब्त कर थाना बेलगहना में सुरक्षार्थ रखा गया है।

जब्त खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। खनिज अमला द्वारा खनिजों के उत्खनन एवं परिवहन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध खनिजों का उत्खनन एवं परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुन: एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जाएगा।  
 


अन्य पोस्ट