बिलासपुर

रायपुर में निगरानी होने लगी तो बिलासपुर आकर खिलाने लगे क्रिकेट सट्टा, तीन गिरफ्तार
08-Sep-2022 12:43 PM
रायपुर में निगरानी होने लगी तो बिलासपुर आकर खिलाने लगे क्रिकेट सट्टा, तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 सितंबर
। एशिया कप टी 20 में मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिला रहे रायपुर के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सिविल लाइन पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि महाराणा प्रताप चौक पर एक जीप में बैठे कुछ लोग शराब पी रहे हैं और ऑनलाइन सट्टा भी खिला रहे हैं। सिविल लाइन पुलिस और साइबर ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंच कर रायपुर आमानाका के रहने वाले 22 वर्षीय फैज अली,  24 वर्षीय मनजीत सिंह मेंहदी   व अवंति विहार के 32 वर्षीय मनदीप सिंह भामरा को हिरासत में ले लिया। उनके पास से जब्त मोबाइल फोन में सट्टा खिलाने के हजारों रुपए के हिसाब-किताब मिले। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि रायपुर में सट्टेबाजी करते हुए वे पहले पकड़े जा चुके हैं और उन पर निगरानी हो रही थी। इसलिए वे बिलासपुर में आकर सट्टा खिला रहे थे।


 


अन्य पोस्ट