बिलासपुर
तीरंदाजी प्रशिक्षक इतवारी राज को राज्य अलंकरण, सीएम करेंगे सम्मानित
24-Jul-2022 6:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 जुलाई। राज्य शासन ने राज्य अलंकरण वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए तीरंदाजी प्रशिक्षक इतवारी राज का चयन किया है। रविवार 24 जुलाई को रायपुर में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन्हें सम्मानित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इतवारी राज ने अपने प्रयासों से कोटा विकासखंड के शिवतराई में एक प्रशिक्षण केंद्र खोल रखा है, जिसमें विगत 10-12 वर्षों के भीतर सैकड़ों बच्चे तीरंदाजी सीख चुके हैं। इनमें से अनेक युवाओं ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में अनेक मेडल जीते हैं। तीरंदाजी को लेकर शिवतराई की अलग बनी पहचान के चलते ही केंद्र सरकार ने इसे खेलो इंडिया खेलो योजना के तहत विकसित करने के लिए फंड भी आवंटित किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


