बिलासपुर

शादी का झांसा देकर 14 साल की लडक़ी से रेप, फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार
23-Jul-2022 4:36 PM
 शादी का झांसा देकर 14 साल की लडक़ी से रेप, फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 जुलाई।
कोटा पुलिस ने 14 साल की लडक़ी को शादी के नाम से बहला फुसलाकर रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक भकुर्रा नवापारा का आरोपी आलोक पटेल (22 वर्ष) एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में वसूली का काम करता है। कोटा की रहने वाली पीडि़ता की मां ने इस कंपनी से लोन लिया था, जिसकी वसूली के लिए आरोपी हर सप्ताह उसके घर जाता था। इसी दौरान उसकी 14 साल की लडक़ी से उसने परिचय बढ़ाते हुए दोस्ती कर ली। फरवरी माह में उसने अपने एक दोस्त के मकान में ले जाकर पीडि़ता से रेप किया। उसने पीडि़ता को झांसा दिया कि वह जल्दी ही उससे शादी कर लेगा। पीडि़ता की मां को जब घटना का पता चला तो उसने आरोपी युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया लेकिन उसने इंकार कर दिया। तब मां और उसके परिवार के लोगों ने थाना पहुंचकर पिछले गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अगले दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

 


अन्य पोस्ट