बिलासपुर

फोन से बात करते हुए रोती रही नर्स, घर जाकर फांसी पर झूल गई
12-Jul-2022 3:07 PM
फोन से बात करते हुए रोती रही नर्स, घर जाकर फांसी पर झूल गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जुलाई।
सकरी के एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स ने फांसी लगातार अपनी जान दे दी। इसके पहले वह ड्यूटी पर आई थी और किसी से फोन पर बात करने के बाद रोने लगी थी। पुलिस ने मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।

बरर, कोटा की ललिता ध्रुव रविवार को ड्यूटी पर हॉस्पिटल आई थी। वहां उसने किसी से फोन पर बात की, फिर रोने लगी। बाद में वह अपनी ड्यूटी पूरी कर शाम को घर लौट गई। जब उसकी रूम पार्टनर युवती बाद में पहुंची तो उसने पाया कि घर का दरवाजा भीतर से बंद है। उसने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। फोन को भी किसी ने रिसीव नहीं किया। तब उसने ललिता के भाई को फोन पर सूचित किया, जिसने कोटा पुलिस को जानकारी दी।पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि नर्स फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से पुलिस को कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। उसके मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर पुलिस डिटेल निकलवा रही है, जिससे आत्महत्या की वजह सामने आ सकती है।


अन्य पोस्ट