बिलासपुर
संसदीय सचिव के नेतृत्व में नागरिक मिले रेलवे बोर्ड चेयरमेन से, ठोस आश्वासन नहीं मिला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 जुलाई। संसदीय सचिव व तखतपुर की विधायक डॉ. रश्मि सिंह के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे जोन के चेयरमेन वी के त्रिपाठी से मुलाकात कर मांग की है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को कोरोना काल के पूर्व की तरह बहाल की जाए और ट्रेनों का छोटे स्टेशनों पर पूर्ववत ठहराव दिया जाए।
उन्हें सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि राज्यों में कोयले की सप्लाई के लिए छत्तीसगढ़ राज्य जैसे कोयला उत्पादक राज्य की पूरी अर्थव्यवस्था बर्बाद की जा रही है। इन राज्यों को सौर और पवन ऊर्जा से बिजली उत्पादन बढ़ाना चाहिए या फिर आयातित कोयले का उपयोग करना चाहिए। छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनं को अस्त व्यस्त कर देने से सडक़ मार्ग पर परिवहन बढ़ रहा है। उससे भी पेट्रोलियम आयात बढ़ रहा है और विदेशी मुद्रा खर्च हो रही है। कोविड काल से पहले रेलवे सीनियर सिटिजन सहित कई श्रेणियों में यात्री किराये में छूट दी जाती थी, जो समाप्त कर दी गई है। यह एक जनविरोधी कदम है। इससे नागरिकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पैसेंजर ट्रेनों को आज भी स्पेशल के नाम पर चलाकर दो गुना किराया लिया जा रहा है। जिन स्टेशनों पर 100 साल से ट्रेनों का स्टापेज था, उन्हें कोरोना के नाम पर बंद कर अब तक शुरू नहीं किया गया है। यात्री ट्रेनों को रद्द करने से महीनों से रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों को या तो यात्रा रद्द करनी पड़ रही है या फिर भारी खर्च कर सफर करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ का पर्यटन उद्योग भी इससे प्रभावित हुआ है।
ज्ञापन में कहा गया है कि संविधान का अनुच्छेद (19 )1 नागरिकों को अधिकार देता है कि सरकार उनके लिए सस्ता और सुलभ यातायात का साधन उपलब्ध कराए। रेलवे ने कभी यात्री किराये से लाभ अर्जन को प्राथमिक उद्देश्य नहीं रखा और सामाजिक दायित्व निभाया है। पर अब यह सुलभ और सस्ता साधन नागरिकों की पहुंच से दूर हो रहा है।
रेलवे बोर्ड के चेयरमेन ने प्रतिनिधि मंडल की बात सुनी और कहा कि वे ज्ञापन में उठाई गई मांगों का परीक्षण कराएंगे। बंद ट्रेनों और स्टापेज को फिर शुरू करने के बारे में उन्होंने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, महापौर रामशरण यादव, महेश दुबे, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय, सुदीप श्रीवास्तव व अन्य शामिल थे।


