बिलासपुर

देखें VIDEO : सडक़ किनारे खड़ी बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौत, सीसीटीवी फुटेज सामने आया
10-Jul-2022 1:23 PM
देखें VIDEO :  सडक़ किनारे खड़ी बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौत, सीसीटीवी फुटेज सामने आया

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 10 जुलाई।
जिले के चंद्रपुर में सडक़ के किनारे खड़ी एक बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। महिला कई फीट दूर जाकर गिरी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 8 जुलाई को गोविंदपुर ग्राम में महिला टेकमती विश्वकर्मा कही जाने के लिए रायगढ़-डभरा रोड पहुंची। वह सडक़ पार करने के लिए किनारे ही खड़ी हो गई। वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वह बहुत धीरे-धीरे चलकर सडक़ के किनारे रुक गई। इसी दौरान उसके बाईं ओर से एक तेज रफ्तार कार आई और उसे रौंदती हुई आगे बढ़ गई। कार आगे जाकर एक खंबे से टकराते हुए बची। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे। बिना रुके कार चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट