बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 जुलाई। रेलवे के एक सहायक चिकित्सा अधिकारी को होम लोग दिलाने के नाम पर 4 लाख 32 हजार 553 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई।
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इसके बावजूद लोग इसके जाल में फंस रहे हैं। इसमें पढ़े-लिखे लोग भी फंस रहे हैं। रेलवे जोन मुख्यालय में पदस्थ सहायक चिकित्सा अधिकारी जसविंदर कुमार को अपने पैतृक गांव यूपी के कसियारा, मुजफ्फरपुर में घर बनवाने के लिए होम लोन की जरूरत थी। इसी दौरान उनके पास मुद्रा फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के नाम से फोन आने लगे। मुद्रा फाइनेंस वालों ने कहा कि उन्हें मकान बनवाने के लिए 18 लाख रुपए का लोन मिल जाएगा। रकम आपके खाते में ऑनलाइन जमा हो जाएगी। इसके लिए आपको बैंक की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कुछ राशि जमा करनी होगी। फोन करने वालों के कहने पर उनके बताये गए खाते में पहले 33 हजार 200 रुपये जमा किए, फिर पांच और किश्तों में कुल 4 लाख 32 हजार 553 रुपये जमा करा लिए गए।
इसके बाद उनका फोन आना बंद हो गया। जसविंदर कुमार ने जब बताए गये नंबर पर फोन कर लोन की राशि नहीं आने की बात कही तो उन्होंने झांसा दिया कि कुछ तकनीकी कारणों से इसमें विलंब हो रहा है, इसके बाद उन्होंने और रुपयों की मांग की। इससे जसविंदर कुमार को संदेह हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई। उन्होंने अपने साथ हुए फ्रॉड की रिपोर्ट तोरवा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


