बिलासपुर

रेप पीडि़ता नाबालिग का शव पटरी पर टुकड़ों में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
03-Jul-2022 1:14 PM
रेप पीडि़ता नाबालिग का शव पटरी पर टुकड़ों में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 जुलाई।
अपहरण और दुष्कर्म की शिकार एक नाबालिग लडक़ी घर से आरोपी प्रेमी के पास जाकर रहने के नाम पर निकली, मगर उसका शव रेल की पटरियों के बीच टुकड़ों में मिला। परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है।

घटना बीते 1 जुलाई की है। बेलगहना पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम मांझीपारा के पास रेलवे ट्रैक पर एक इस नाबालिग का शव टुकड़ों में कटा हुआ मिला था। पास में ही एक बैग पड़ा था। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा था कि उसकी मौत ट्रेन से कट जाने के कारण हुई है।

शव की पहचान करने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है। 3 माह पहले इस नाबालिग ने उसी युवक के खिलाफ अगवा कर बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके पास जाने के नाम से वह घर से निकली थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। मामले की जांच शुरू की गई है। पुलिस आरोपी युवक व संबंधित लोगों से भी पूछताछ कर रही है।


अन्य पोस्ट