बिलासपुर
चार माह बाद कोरोना केस में फिर तेजी, एक ही दिन में मिले 11 मरीज
26-Jun-2022 12:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बूस्टर डोज की गति धीमी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 जून। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में शनिवार को तेजी आई। इस एक ही दिन में 11 पॉजीटिव केस मिले, जो पिछले 111 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। इसके पहले शुक्रवार को 7 पॉजिटिव केस मिले थे।
यह स्थिति तब है जब जब टेस्ट कराने वालों की संख्या सिर्फ 732 रही। दूसरी लहर के बाद कोविड-19 टेस्ट कराने वालों की संख्या 2500 के आसपास प्रतिदिन थी। इन दिनों जिले में प्रतिदिन 3 से 5 मरीज ही औसतन मिल रहे थे। जिन 11 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, उनमें से 6 को सर्दी जुकाम की भी शिकायत है।
दूसरी तरफ बूस्टर डोज लगवाने की गति बहुत धीमी है। अब तक कुल 1308 लोगों ने ही यह डोज ली है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


