बिलासपुर
नशा पान ला छोड़बो नया छतीसगढ़ ला गढ़बो का संदेश दे रही भारत माता वाहनी
25-Jun-2022 10:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिलासपर, 25 जून। नशा पान करना सेहत के लिए हानिकारक है। नशे से शरीर और मन दोनों पर असर पड़ता है। व्यक्ति अपने सोचने और समझने शक्ति खो देता है, जिससे उस पर, उसके परिवार पर और समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस प्रभाव को कम करने के उदेश्य से शराब से वास्ता बरबादी का रास्ता के नारे को जन-जन तक पहुंचा रह महिलाएं नशा मुक्ति के लिए मिसाल बनीं है। बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड के पंचायत पटौता की यह महिलाएं ‘भारत माता वाहनी के जरिए नशा मुक्ति का संदेश देकर शराब व्यसन मुक्ति के लिए अभियान चला रहे है। गांव में अभियान चलाने वाली यह महिलाएं छोटे व्यवसाय और स्व सहायता समूह का संचालन भी करने लगी है। शराब मुक्ति अभियान के जरिए लोगों को तंबाकू एवं मादक जैसे के नशा से दूर रहने का आह्वान करती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


