बिलासपुर

भूगोल बार का मैनेजर हाईवे पर मादक एमडीएमए बेचते गिरफ्तार
21-Jun-2022 3:41 PM
भूगोल बार का मैनेजर हाईवे पर मादक एमडीएमए बेचते गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जून।
जिले की चकरभाटा पुलिस ने हाई प्रोफाइल ड्रग्स की सप्लाई करते हुए बिलासपुर रायपुर हाईवे पर भूगोल बार के मैनेजर योगेश द्विवेदी को गिरफ्तार किया है।
मादक पदार्थ 4 ग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत 40 हजार रुपए बताई गई है।

चकरभाटा पुलिस के स्टाफ को सूचना मिली कि मादक पदार्थ एमडीएमए जिसे मौली भी कहा जाता है, को बेचने के लिए एक व्यक्ति चकरभाटा के समीप हाईवे पर आने वाला है। मौली ड्रग को मिथाइल एनीडीऑक्सी मेथाम फेटामाइन अथवा एमडीएमए भी कहा जाता है। सूचना मिलने पर नारकोटिक्स सेल और चकरभाटा पुलिस की टीम ने मौके पर बजरंग पेट्रोल पंप के सामने पहुंचकर आरोपी योगेश द्विवेदी (23 साल)  की हिरासत में ले लिया। वह मूल रूप से रीवा के चोरहाटा थाने के अंतर्गत का है। इस समय वह तिफरा बिलासपुर में रहता है और बिलासपुर के भूगोल बार में मैनेजर है।

उसके विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। उससे पूछताछ की जा रही है कि यह मादक पदार्थ उसे कहां से मिला और इसे खरीदने और उपयोग करने वाले कौन हैं, जो उनके संपर्क में आए हैं।


अन्य पोस्ट