बिलासपुर

आईपीएस का फर्जी फेसबुक पेज बनाकर पैसे की मांगने वाला यूपी से गिरफ्तार
20-Jun-2022 5:59 PM
आईपीएस का फर्जी फेसबुक पेज बनाकर पैसे की मांगने वाला यूपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 जून।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के एसपी रह चुके आईपीएस सूरज सिंह परिहार के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी तैयार कर लोगों से पैसा मांगने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से एक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना पिछले साल की है, जब फेसबुक पर परिहार का फर्जी आईडी तैयार कर लोगों से पैसे मांगे जा रहे थे। उस वक्त परिहार यहां एसपी थे। उनको जब इस बारे में मालूम हुआ तो लोगों को सोशल मीडिया के जरिए आगाह भी किया। मामले में जीपीएम पुलिस ने धारा 420, 511 आईपीसी तथा 66 डी आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी अर्चना झा और एसडीएम गोपी अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गई। साइबर सेल की टीम ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में 10 दिनों तक कैंप लगाकर आरोपी 19 वर्ष के आदिल खान को मथुरा जिले के कोसीकलां थाने के अंतर्गत नंगला गांव से गिरफ्तार कर लिया।


अन्य पोस्ट