बिलासपुर

जीपीएम में हाथियों का हमला, एक ग्रामीण की जान गई, दूसरा घायल
10-Jun-2022 5:35 PM
जीपीएम में हाथियों का हमला, एक ग्रामीण की जान गई, दूसरा घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 जून।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में वापस पहुंचे हाथियों के दल ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

मालूम हुआ है कि पिछले एक माह से हाथियों का दल मरवाही वन मंडल क्षेत्र से निकल चुका था। इस बीच पिछले कुछ दिनों से हाथियों का एक झुंड फिर वापस आ गया है। जिले के सिवनी के पास मालाखंड स्थित जंगल में इस दल ने ग्रामीण बद्रीराम पनिका और सहदेव पनिका पर कल हमला कर दिया। गंभीर रूप में घायल दोनों ग्रामीणों को पेंड्रा के सेनेटोरियम अस्पताल ले जाया गया, जहां आज उपचार के दौरान बद्रीराम की मौत हो गई, जबकि सहदेव का उपचार चल रहा है। 


अन्य पोस्ट