बिलासपुर
विधायक शैलेष पांडेय ने जताई आपत्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 जून। प्रदेश में इस समय युवक कांग्रेस का चुनाव चल रहा है। सदस्यता बनाने और ऑनलाइन मतदान की प्रक्रिया चल रही है।
ऐसे में एक वीडियो क्लिपिंग आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे बिलासपुर शहर की एक मितानिन का होने का दावा किया जा रहा है। इसमें मितानिन से एक युवक पूछ रहा है कि आप कैसे कांग्रेस का वोट दिलाने के लिए काम कर रही हैं। कथित मितानिन कह रही है कि उसे रायपुर से ऐसा ही आदेश दिया गया है। मितानिन ने आकाश शर्मा व असलम का नाम भी लिया कि वह उनके लिए वोट करा रही हैं।
ज्ञात हो कि युवक कांग्रेस की ऑनलाइन सदस्यता में फर्जीवाड़ा होने की लगातार शिकायत आ रही है। पिछले दिनों सभापति अंकित गौरहा ने सीएमएचओ से शिकायत की थी कि उनके विभाग के एक कर्मचारी को युवक कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई है।
कई स्थानों से शिकायत आ रही है कि जिला एवं प्रदेश इकाई की सदस्यता के लिए सरकारी कर्मचारियों को नये सदस्य बनाने और वोटिंग कराने का टारगेट दिया गया है।
विधायक शैलेष पांडेय ने इस मामले में कहा है कि यदि यह वीडियो क्लिपिंग सही है तो बहुत गलत है। मना करने के बावजूद ऐसा किया जा रहा है। जो लोग संगठन का चुनाव ईमानदारी से नहीं लड़ सकते वे जनता के लिए कैसे ईमानदार होंगे।


