बिलासपुर

थानेदार ने फरियादी के खिलाफ फिर दर्ज कर ली एफआईआर, डीजीपी को नोटिस
28-May-2022 2:32 PM
थानेदार ने फरियादी के खिलाफ फिर दर्ज कर ली एफआईआर,  डीजीपी को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 28 मई।
अवैध शराब और जुए सट्टे के कारोबार की शिकायत करने वाले एक युवक के खिलाफ ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। इसे लेकर पीडि़त ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

बलौदा बाजार जिले के ग्राम सुंदरी के एक सामाजिक कार्यकर्ता रूपचंद डहरिया ने एसपी से शिकायत की थी कि थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के संरक्षण में कई लोग मध्यप्रदेश से शराब लाकर यहां भेजते हैं। गांव में जुआ सट्टे का कारोबार भी यही लोग चला रहे हैं। इस शिकायत के बाद थाना प्रभारी ने कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और उनसे 70 लीटर शराब जप्त किया। आरोपियों ने शिकायतकर्ता रूपचंद का नाम लिया और कहा कि वह भी अवैध शराब और सट्टे के काम में लिप्त है। इस पर थाना प्रभारी ने बिना छानबीन किए ही उसके विरुद्ध भी अपराध दर्ज कर लिया।

शिकायतकर्ता रूपचंद डहरिया ने ने इस एफ आई आर के खिलाफ हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटिशन दायर की। कोर्ट में जस्टिस गौतम भादुड़ी की बेंच ने डीजीपी, आईजी, एसपी बलौदा बाजार और पलारी के थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने कहा है।


अन्य पोस्ट