बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 28 मई। बिलासा एयरपोर्ट चकरभाटा से भोपाल की उड़ान 5 जून से शुरू हो रही है। एलायंस एयर की साइट पर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
भोपाल से बिलासपुर के बीच फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन और बिलासपुर से भोपाल के लिए 4 दिन संचालित होंगी। भोपाल से फ्लाइट सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी बिलासपुर से भोपाल के लिए रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यह सेवा उपलब्ध रहेगी। बिलासा एयरपोर्ट से फ्लाइट 11.35 बजे रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेगी। भोपाल से 1.55 पर फ्लाइट रवाना होगी जो 3.45 पर बिलासपुर पहुंचेगी।
एलायंस एयर की वेबसाइट पर टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बिलासपुर-भोपाल के बीच अभी किराया 3500 रुपए रखा गया है, जो सीजन और मांग के अनुसार बढ़ सकता है।
इस नई सेवा के चलते जबलपुर से नई दिल्ली के लिए बिलासा एयरपोर्ट होते हुए चलने वाली फ्लाइट का समय भी बदला गया है। अब यह 11.30 बजे की जगह सुबह 11.00 बजे बिलासपुर उतरेगी।


