बिलासपुर

एक जून से एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलेगी जनरल टिकट से यात्रा सुविधा, जोन में शुरुआत सारनाथ और संपर्क क्रांति से
28-May-2022 11:37 AM
एक जून से एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलेगी जनरल टिकट से यात्रा सुविधा, जोन में शुरुआत सारनाथ और संपर्क क्रांति से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 28 मई। ट्रेनों में कोविड-19 काल से बंद की गई जनरल टिकट की बिक्री अब 1 जून से शुरू की जा रही है।

रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक 1 जून से दुर्ग और छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस तथा निजामुद्दीन और दुर्ग के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में जनरल टिकट की बिक्री शुरू की जाएगी। 14 जून से अमरकंटक एक्सप्रेस और जम्मू तवी एक्सप्रेस में जनरल टिकट जारी होने लगेंगे। धीरे धीरे अन्य ट्रेनों में भी जनरल टिकट की बिक्री शुरू की जाएगी। रेलवे बोर्ड का कहना है कि 1 जुलाई से सभी ट्रेनों में जनरल टिकट से यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप बढ़ने के बाद यात्रियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने जनरल डिब्बों में भी आरक्षण करने के बाद ही सफर करने की अनिवार्यता तय कर दी थी। रिजर्वेशन की बाध्यता के कारण लोगों को पहले से अपनी सीट बुक करानी पड़ती थी और अचानक कहीं यात्रा करनी हो तो टिकट नहीं मिल पाती थी। इसके अलावा जनरल डिब्बों में भी ज्यादा किराया देकर यात्रा करने के लिए लोग मजबूर थे। अभी यह सुविधा लगभग माह भर के लिए देने की बात की गई है, लेकिन बाद में इसे निरंतर कर दिया जाएगा। इन ट्रेनों में अलग जनरल डिब्बे भी लगेंगे।

रेलवे काउंटर पर जनरल टिकट लेकर यात्रा करने की सुविधा शुरू होने से आम यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।


अन्य पोस्ट