बिलासपुर

आपस में टकराए बाइक सवार, चार गंभीर
23-May-2022 3:52 PM
आपस में टकराए बाइक सवार, चार गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 मई।
तखतपुर में फिर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको सिम्स मेडिकल हॉस्पिटल लाया गया है। दो दिन पहले यहां चार मौतें सड़क दुर्घटना में हुई थी।

पुलिस के मुताबिक निगार बंद और बराही के बीच दुपहिया सीजी 10 ईएफ 8340 में बराही का राजेश कैवर्त पिता चिंताराम (27 वर्ष) तखतपुर की ओर आ रहा था, तभी गांव के मोड़ के पास अपनी दोपहिया से गांव बराही की ओर जा रहे रामप्रसाद कश्यप (54 वर्ष) बराही, रुद्र शिवम कश्यप (10 वर्ष), सूर्यप्रभा कश्यप (45 वर्ष) की आमने-सामने की टक्कर हो गई। चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को राहगीरों की मदद से तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों के सिर में गंभीर चोट आई। सड़क दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सभी घायलों को गंभीर स्थिति होने के कारण सिम्स बिलासपुर लाया गया है।

ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही एक बड़ी दुर्घटना तखतपुर में हुई थी, जिसमें पूर्व सांसद लखन लाल साहू के भतीजे महेश साहू सहित चार लोगों की मौत हो गई थी।


अन्य पोस्ट