बिलासपुर

पेंड्रा रोड रेलवे दफ्तर के सामने धरना देने वाली सस्पेंड, एक और महिला कर्मचारी ने की शिकायत
22-May-2022 10:10 PM
पेंड्रा रोड रेलवे दफ्तर के सामने धरना देने वाली सस्पेंड, एक और महिला कर्मचारी ने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 मई।
पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के खिलाफ धूप में धरना देने वाली महिला कर्मचारी को रेलवे ने सस्पेंड कर दिया है। दूसरी ओर एक और महिला कर्मचारी ने इसी अफसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

अनुकंपा नियुक्ति पर पदस्थ महिला कर्मचारी सरस्वती चंद्रा ने शनिवार को एसपी कार्यालय के सामने करीब 5 घंटे तक धरना दिया था और डीआरएम के आश्वासन के बाद वापस लौटी थी। आज उसे डीआरएम कार्यालय बिलासपुर बुलाया गया, जहां पर पक्ष सुनने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। चंद्रा ‌का आरोप है किस सेक्शन सीनियर इंजीनियर मकसूद आलम उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। वह दूसरे लोगों के साथ सोने का दबाव डालते हैं। ऐसा नहीं करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी भी देते हैं।

एसएसई मकसूद आलम का कहना है कि वह शराब पीकर दफ्तर आती है। स्टोर का सामान गायब हो जाता है जिसके चलते उसको चार्ज नहीं देना चाहते हैं। सीसीटीवी कैमरे में सारी बातें दिखाई देती है। गायब रहने के बावजूद अटेंडेंस लगाने पर दबाव डालती है। उन्होंने डीआरएम से कहा है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाए।

प्रकरण की जांच के बाद डीआरएम ने महिला को सस्पेंड कर दिया।

इस घटना के बाद एक अन्य महिला कर्मचारी सुंदर बाई कुर्रे ने भी डीआरएम को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसे उपस्थित रहने के बावजूद अनुपस्थित बता दिया जाता है। एसएसई मकसूद आलम उसे 2 साल से प्रताड़ित कर रहे हैं। रोज गालियां दी जाती हैं। डीआरएम ने शिकायत लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


अन्य पोस्ट