बिलासपुर

सीनियर के खिलाफ कड़ी धूप में सड़क पर धरना दे दिया महिला अफसर ने
20-May-2022 11:54 AM
सीनियर के खिलाफ कड़ी धूप में सड़क पर धरना दे दिया महिला अफसर ने

डीआरएम ने समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 मई।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रारोड रेलवे कार्यालय के बाहर एक महिला अधिकारी अपने सीनियर पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कड़ी धूप में सड़क पर धरना देकर बैठ गई। शाम को डीआरएम से आश्वासन मिलने के बाद उसने अपना धरना‌ समाप्त किया।

पेंड्रारोड रेलवे एरिया में सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय है। यहां पर मकसूद आलम वरिष्ठ अधिकारी हैं। इसी कार्यालय में मुख्य कार्यालय अधीक्षक पद पर सरस्वती चंद्रा की पिछले 2 साल से नियुक्ति है। गुरुवार की दोपहर आलम पर प्रताड़ित करने, प्रभार नहीं देने, गाली गलौज करने, कर्मचारियों को उनसे बात करने से रोकने, आदि का आरोप लगाते हुए गेट के सामने धूप में सड़क पर बैठकर महिला अधिकारी ने धरना शुरू कर दिया। आते-जाते हुए कार्यालय के कर्मचारी और दूसरे लोगों को रेलवे कार्यालय के गेट के सामने धूप में बैठे देखकर लोगों ने उसे समझाया। पर वह रोते हुए अपना दुखड़ा सुनाती रहीं और कह रही थी कि जब तक उसे प्रभार नहीं दिया जाएगा, शिकायत दूर नहीं की जाएगी, वह यहां से नहीं उठेगी।

इस बात की जानकारी किसी ने डीआरएम आलोक सहाय को बिलासपुर में दी। शाम 6  बजे उन्होंने फोन पर महिला अधिकारी से बात की और आश्वस्त किया उसकी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। शुक्रवार को उन्होंने आवेदन और दस्तावेज के साथ उनको अपने बिलासपुर कार्यालय में पहुंचने के लिए कहा है।


अन्य पोस्ट