बिलासपुर

अकलतरा स्टेशन में सुविधाओं का विस्तार, सांसद ने किया लोकार्पण
15-May-2022 6:29 PM
अकलतरा स्टेशन में सुविधाओं का विस्तार, सांसद ने किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 15 मई।
अकलतरा रेलवे स्टेशन पर आज लिफ्ट तथा कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा का सांसद गुहाराम अजगल्ले ने उद्घाटन किया। विधायक सौरभ सिंह भी इस मौके पर उपस्थित थे।

सांसद ने इस सुविधा के लिए रेलवे को धन्यवाद दिया।  विधायक सौरभ सिंह ने इसे क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने अकलतरा रेलवे स्टेशन को और विकसित करने की आवश्यकता बताई।

लोकार्पण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने उपलब्ध कराई गई सुविधा के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पुलकित सिंघल ने किया।


अन्य पोस्ट