बिलासपुर

बिलासपुर स्टेशन के दूसरी दिशा में खुला टिकट काउंटर, पार्किंग और फुटओवर ब्रिज की सुविधा भी मिली
10-May-2022 9:52 PM
बिलासपुर स्टेशन के दूसरी दिशा में खुला टिकट काउंटर, पार्किंग और फुटओवर ब्रिज की सुविधा भी मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 मई।
जोनल मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के दूसरे तरफ लोको कॉलोनी की ओर आज बहुप्रतीक्षित प्रवेश और टिकट काउंटर की सुविधा शुरू हो गई। यहां हावड़ा छोर से लोको कॉलोनी तक 20 फुट चौड़ा फुटओवरब्रिज और नये गेट के पास पार्किंग की व्यवस्था शुरू की गई। यहां तीन टिकट काउंटर खोले गए हैं, जहां फिलहाल जनरल टिकटों की ही बिक्री की जाएगी।

सुबह 11 बजे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और सांसद अरूण साव के हाथों विधायक शैलेष पांडेय व महापौर रामशरण यादव की विशेष उपस्थिति में इस सुविधा का लोकार्पण हुआ। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय व अन्य रेल अधिकारी उपस्थित थे।

कौशिक व अन्य अतिथियों ने कहा कि लंबे समय से इस सुविधा की प्रतीक्षा की जा रही थी, जिसे रेलवे ने पूरा किया है। यह ऐतिहासिक व सुखद पल है। इस सुविधा से बिलासपुर स्टेशन के दूसरे छोर, सिरगिट्टी,लोको कॉलोनी आदि के लोगों को सीधे स्टेशन में प्रवेश करने और टिकट खरीदने की सुविधा मिल जाएगी। अतिथियों ने रेलवे को यह सुविधा के लिए धन्यवाद दिया।


अन्य पोस्ट