बिलासपुर

जिस बस से आया था बारात में, उसी के कुचलने से मौत
23-Apr-2022 4:36 PM
जिस बस से आया था बारात में, उसी के कुचलने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 अप्रैल।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के धनोरा गांव में एक बारात में डांस करते हुए युवक की मौत अपनी ही बाराती बस की चपेट में आने से हो गई।

धनोरा में शुक्रवार की रात एक बस में बारात पहुंची। बारातियों के साथ पहुंचे युवक गया प्रसाद काशीपुरी (35 वर्ष) अन्य यात्रियों के साथ बस से नीचे उतर कर डांस कर रहा था। इसी दौरान वह बस की चपेट में आ गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

एक अन्य दुर्घटना में पेंड्रा थाना इलाके के दुबटिया गांव में शुक्रवार की शाम एक बाइक सवार को अज्ञात बस ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार मझगवा के छोटू (30 वर्ष) की मौत हो गई।


अन्य पोस्ट