बिलासपुर
गर्मी को देखते हुए फैसला विधायक शैलेश पांडे ने भी आज ही लिखी थी चिट्ठी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 अप्रैल। स्कूल शिक्षा विभाग ने 21 फरवरी 2022 के अपने आदेश में संशोधन करते हुए 24 अप्रैल से ग्रीष्म अवकाश प्रारंभ करने का निर्देश जारी किया है।
क्योंकि 24 अप्रैल रविवार है अतः शाला सिर्फ 23 अप्रैल तक खुलेंगे। अवर सचिव सरोज उईके ने आदेश में कहा है कि केवल कुछ विषयों में एंड लाइन एसेसमेंट जो 25 अप्रैल तक किया जाना है उन विषयों के लिए स्वैच्छिक रूप से स्कूलों में बच्चों को बुलाया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे ने आज ही एक पत्र लिखकर मांग की थी कि भारी गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है अतः उन्हें क्लास अटेंड करने की बाध्यता से मुक्त किया जाए।
राज्य शासन का आदेश सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों में लागू होगा।


