बिलासपुर

भीषण गर्मी के बीच छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने रोकने की मांग की विधायक पांडेय ने
20-Apr-2022 3:41 PM
भीषण गर्मी के बीच छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने रोकने की मांग की विधायक पांडेय ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 अप्रैल।
विधायक शैलेष पांडेय ने बढ़ती हुई गर्मी को देखते हे छोटे बच्चों को स्कूल जाने की गतिविधि को स्थगित करने की मांग करते हुए स्कूल शिक्षा सचिव को पत्र लिखा है।

पांडेय ने पत्र में कहा है कि पूरे प्रदेश सहित बिलासपुर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। ऐसी स्थिति में भी छोटे बच्चों की स्कूल संचालित हो रही है। इसके कारण बच्चे बीमार पड रहे हैं। उक्त स्थिति के को देखते हुए पालक उनसे बार-बार आग्रह कर रहे हैं कि शाला संचालन को गर्मी तक स्थगित की जाए।

पांडे ने पत्र की प्रतिलिपि संभाग आयुक्त, कलेक्टर, संयुक्त संचालक शिक्षा व जिला शिक्षा अधिकारी को भी प्रेषित किया है।


अन्य पोस्ट