बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 अप्रैल। देर रात 35 फीट गहरे अंधे कुएं में गिरे युवक को एक प्रेस फोटोग्राफर ने सिपाही की मदद से दो घंटे तक मशक्कत कर सुरक्षित निकाल लिया। इधर जिले की पुलिस ने जोखिम उठाकर युवक की जान बचाने वाले की सराहना करने की भी जरूरत नहीं समझी।
छोटी कोनी के नजदीक स्थित गुड़ाखू फैक्ट्री के पास एक गहरा सूखा कुआं है। इसमें कोई घेराबंदी भी नहीं की गई है। कल रात शराब के नशे में घर लौटने के दौरान एक युवक राहुल सिंगरौल इस कुएं के पास से गुजरने के दौरान सीधे नीचे जा गिरा।

गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने देखा कि राहुल बचाव की गुहार लगा रहा है। डायल 112 में फोन करने पर पुलिस टीम वहां पहुंची। एसडीआरएफ से भी टीम आ गई थी। नीचे उतरने के लिए रस्सी लाई गई, पर अंधेरे कुएं में उतरने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इस बीच एक दैनिक अखबार के फोटो जर्नलिस्ट दिब्यांदु सरकार भी वहां कवरेज के लिए पहुंचे। पूरी परिस्थिति को समझकर लंबे कद के दिब्यांदु रस्सी के सहारे उतरे और नीचे पहुंच गए। दिब्यांदू की हिम्मत को देखकर पुलिस जवान आशीष राठौर ने भी साहस दिखाया और वे भी नीचे उतर गए। दोनों ने मिलकर राहुल सिंगरौल को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उसे गंभीर चोटें नहीं थी। रात में उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
पुलिस प्रेस नोट में घटना की जानकारी दी गई है, लेकिन उसमें कुएं के नीचे उतरकर युवक की जान बचाने वाले रिपोर्टर और पुलिस जवान के साहस और तत्परता का कोई जिक्र नहीं किया गया है।


