बिलासपुर

सुसाइड मामले में फंसाने की धमकी देकर दो लाख उगाही की कोशिश, एसआई लाइन अटैच
12-Apr-2022 6:08 PM
सुसाइड मामले में फंसाने की धमकी देकर दो लाख उगाही की कोशिश, एसआई लाइन अटैच

मुंगेली की घटना, 15 दिन पहले ही थाना प्रभारी को किया गया था सस्पेंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 अप्रैल।
मुंगेली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को सुसाइड के एक मामले में फंसाने की धमकी देकर एक व्यक्ति से दो लाख रुपये की मांग करने के आरोप में लाइन अटैच कर दिया है। 15 दिन पहले ही यहां के थाना प्रभारी को रेप पीड़िता से सौदेबाजी करने की कोशिश करने पर सस्पेंड किया जा चुका है।

मुंगेली जिले में पुलिस का आरोपियों को बचाने और निर्दोष लोगों को फंसाने का खेल चल रहा है। ताजा मामला सब इंस्पेक्टर रोहित डहरिया का है। उन्हें एक सुसाइड केस की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। मृतक के मकान मालिक को फंसाने की गरज से उसने कहा कि सुसाइड करने वाले के पास से एक पर्ची मिली है, जिसमें तुम्हारा नाम है। यदि केस से बचना है तो दो लाख रुपये दे दो। सब इंस्पेक्टर की धमकी से परेशान होकर पीड़ित ने युवक कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ पुलिस अधीक्षक डीआर आचला से मुलाकात की और सब इंस्पेक्टर की शिकायत की। एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आगामी आदेश तक सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया है। एसपी ने मामले की जांच कर आगे कार्रवाई करने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि बीते 24 मार्च को कोतवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संजीव तिवारी को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया था। उस पर आरोप है कि उसने रेप के आरोपी एक सीएएफ जवान को बचाने के लिए पीड़िता को फोन करके दबाव डाला कि वह शिकायत वापस ले ले। इसके बदले में वह जितने रुपये चाहेगी वह दिला देंगे। बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की थी।


अन्य पोस्ट