बिलासपुर

साईं भक्तों ने निकाली पालकी शोभायात्रा
11-Apr-2022 7:15 PM
   साईं भक्तों ने निकाली पालकी शोभायात्रा

करगीरोड ( कोटा ), 11 अप्रैल। रामनवमी  के पावन अवसर पर स्थानीय करगी रोड कोटा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 1972 से स्थापित श्री साई बाबा सेवा आश्रम शिर्डी धाम स्वरूप में 7 बजे, श्री साई बाबा का दूध और गंगा जलो से महाअभिषेक किया गया। इससे पहले सुबह 5 बजे काकड़ आरती, व 9 बजे से साई सच्चरित का पररायन सभी साईं भक्तों के द्वारा बाबा की समाधि मंदिर के सामने किया गया।

12 बजे राम का जन्म उत्सव मनाया गया तत्पश्चात 1 बजे साईं प्रसाद भंडारे का महाभोग लगा कर, साईं आगमन तक बाबा के भंडारे का भक्तों को  प्रसाद खिलाया गया। 2 बजे बाबा की महासमाधि पर भक्तों के द्वारा बाबा को साईं महिमन स्तोत्र का पाठ सुनाया गया व साई कथा व भजनों का गायन शाम 3बजे तक चलता रहेगा शाम, 4 बजे सभी साई भक्तों के द्वारा बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा ढोल नगाड़ों व भव्य झांकी के साथ नगर भ्रमण हेतु निकाली गई। हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा की पालकी यात्रा में धूमधाम के साथ निकालकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया जगह-जगह फल मीठा शरबत से पालकी का स्वागत किया गया।

इस आयोजन  को सफल बनाने के लिए साई धाम के संचालक कैलाश चन्द्र गुप्ता, सुमन शर्मा, अवधेश शर्मा, नंदकिशोर पटेल, राम चन्द्र गुप्ता रितेश गुप्ता सौरभ गुप्ता अंकुर, नितेश गुप्ता, विकास पांडे, अंशु गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, प्रीति गुप्ता, दीक्षा गुप्ता, सनी गुप्ता, अंकित सोनी, चन्द्रशेखर गुप्ता, सूरज गुप्ता, मीना गुप्ता, धर्मेन्द गुप्ता, रामनारायण  प्रार्थना दूबे, शुभम गुप्ता, अंकुर सिमरे, विकास तिवारी, शिखर गुप्ता, दिनेश पार्कर, पवन गुप्ता औमू अग्रवाल, आशीष गुप्ता, सौरभ गुप्ता, कमलेश करगी रोड के साई भक्तो के सौजन्य से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


अन्य पोस्ट