बिलासपुर

सवारियों को बस में छोड़ भाग खड़े हुए कंडक्टर-ड्राइवर, जीपीएम पुलिस ने सीट के नीचे से जब्त किया गांजा
31-Mar-2022 4:24 PM
सवारियों को बस में छोड़ भाग खड़े हुए कंडक्टर-ड्राइवर, जीपीएम पुलिस ने सीट के नीचे से जब्त किया गांजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 31 मार्च। दुर्ग से प्रयागराज जा रही तिवारी बस सर्विस की बस में गांजा की तस्करी होने की खबर मिलने पर जीपीएम की पुलिस ने उसे घेराबंदी कर रोक लिया। जैसे ही बस की तलाशी शुरू हुई, कंडक्टर और ड्राइवर बस को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है, जबकि यात्री भटकते हुए दूसरे साधन से रवाना हुए।

गांजा तस्करी का जाल लगातार फैल रहा है। ओडिशा और आंध्रप्रदेश से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ के रास्ते से दूसरे राज्यों में गांजा खपाने की घटनाएं ट्रक, मालवाहक, सब्जी वाहन, कार, जीप आदि का इस्तेमाल तो पहले से हो रहा है लेकिन अब यात्री बसों का इस्तेमाल भी ड्राइवर कंडक्टर के साथ मिलकर किया जा रहा है। कल शाम उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के लिये रवाना हुई बस को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने घेराबंदी कर पेंड्रा बस स्टैंड के पास रात 10.30 बजे घेराबंदी कर रोक लिया। बस के रुकते ही पुलिस ने तलाशी शुरू की तो ड्राइवर और कंडक्टर अंधेरे का फायदा उठाते हुए तुरंत वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस की एक टीम उन्हें तलाश करने में जुटी रही, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। इधर बस में तलाशी लेने पर ड्राइवर की सीट के नीचे से 15 किलो गांजा जब्त किया गया।

पुलिस ने गांजा के साथ-साथ बस को भी जब्त कर लिया। इससे प्रयागराज के लिए निकले यात्री परेशान हो गए। वे अलग-अलग साधनों से प्रयागराज रवाना हुए या फिर वापस लौट गए।


अन्य पोस्ट