बिलासपुर

हाईकोर्ट की महिला कर्मचारी से 4.81 लाख की ऑनलाइन ठगी
31-Mar-2022 4:17 PM
हाईकोर्ट की महिला कर्मचारी से 4.81 लाख की ऑनलाइन ठगी

लकी ड्रा में 25 लाख जीतने का दिया था झांसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 31 मार्च।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कार्यरत एक महिला कर्मचारी को झांसे में लेकर ठगों ने उसे 4.81 लाख रुपये का चूना लगा दिया। लगातार रुपयों की मांग बढ़ने के बाद उसे धोखाधड़ी की आशंका हुई तो उसने चकरभाठा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने बैंक से कहकर उसके आगे के ट्रांजेक्शन को रुकवाया है और आरोपियों की खोज के लिये साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा की ऊषा कश्यप हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। कुछ समय पहले उसने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये कुछ सामान मंगाए थे। बीते 28 जनवरी को उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया जिसमें बताया गया कि उसने जो ऑनलाइन शॉपिंग की है उसमें लकी ड्रा के जरिये 25 लाख रुपये का इनाम निकला है। जालसाजों ने रकम को खाते में जमा करने के लिये प्रोसेसिंग फीस के नाम पर सबसे पहले 10 हजार रुपये अपने एकाउंट में ऑनलाइन मंगा लिए। इसके बाद वे लगातार फोन कर किसी न किसी बहाने रुपये मंगाते रहे। महिला ने मार्च माह के अंत तक ठगों के बताए गए खाते में 4.81 लाख रुपये डाल दिए। इसके बाद भी जब इनाम की रकम का कुछ अता-पता नहीं चला तो उसे ठगी होने की आशंका हुई। उसने चकरभाठा थाने में पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई। थाना प्रभारी मनोज नायक ने सबसे महिला के बैंक में फोन कर आगे का ट्रांजेक्शन रोकने के लिए कहा। जिन खातों में रकम मंगाई गई है, उसकी पड़ताल साइबर सेल की मदद से की जा रही है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट