बिलासपुर

बंधक बनाकर डेढ़ साल तक नाबालिग से करता रहा रेप, आरोपी, माता-पिता सहित गिरफ्तार
25-Mar-2022 8:08 PM
बंधक बनाकर डेढ़ साल तक नाबालिग से करता रहा रेप, आरोपी, माता-पिता सहित गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 मार्च।
बीते 18 माह से एक 16 साल की नाबालिग लड़की को रतनपुर में आरोपी युवक ने अपहरण किया बंधक बनाकर रख लिया। उसके माता पिता ने अपने बेटे की इस करतूत में साथ दिया। सभी मिलकर उससे मारपीट करते रहे। घर से निकलने, किसी से बात करने पर रोक लगा दी गई थी। पीड़ित लड़की किसी तरह से छूटकर उनके चंगुल से छूटकर पुलिस तक पहुंची। आरोपी और उसके माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें :  'छत्तीसगढ़' का संपादकीय : परिवारों के भीतर हिंसा और अश्लीलता के बढ़ते खतरे...

24 मार्च को लड़की ने रतनपुर थाने में पहुंचकर बताया कि भरवीडीह का विश्वकांत कमल उर्फ नानू (21 वर्ष) से उसकी दो साल पहले जान-पहचान हो गई। उसने धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ाकर शादी करने के नाम पर बहलाया-फुसलाया। उसने लड़की को भगाकर अपने घर में ही माता-पिता की सहमति से रख लिया। बिना शादी किये ही पीड़िता से कहता रहा कि वह उसकी पत्नी है। वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी के पिता रघुबीर कमल (45 वर्ष) और माता चमेली बाई (42 वर्ष) ने यह जानते हुए भी कि लड़की की उम्र 18 साल से कम है, उसका साथ दिया। लड़की ने जब शादी कर परिवार रिश्तेदारों से मिलवाने के लिये कहा तो आरोपियों ने उसे घर में बंधक बनाकर रख लिया। उसके साथ लगातार मारपीट करने लगे, साथ ही मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करने लगे। उसे घर से निकलने नहीं दिया जाता था और कोई लड़की के घर से कोई आता भी था तो उससे मिलने, बात करने नहीं दिया जाता था।

आरोपियों से बचकर 24 मार्च को पीड़ित लड़की उनके चंगुल से भाग निकली और सीधे थाने पहुंची। रतनपुर पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी तथा उसके माता-पिता को भरवीडीह के घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। सभी के विरुद्ध 363, 366, 342, 323, 376 (2 एन), आईपीसी तथा पॉक्सो एक्ट 4, 6 के तहत कार्रवाई की गई। अदालत में सभी को पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट