बिलासपुर

पति, सास के जेल जाने के बाद बहू लग गई नशे के अवैध कारोबार में
22-Mar-2022 7:29 PM
पति, सास के जेल जाने के बाद बहू लग गई नशे के अवैध कारोबार में

तीन नाबालिगों में एक लड़की भी, दो जगह छापामारी में 5 गिरफ्तार, 6.50 लाख के टेबलेट इंजेक्शन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 मार्च।
एंटी क्राइम ब्यूरो और साइबर यूनिट ने दो जगह छापा मारकर भारी मात्रा में नशीला टेबलेट व इंजेक्शन बरामद किए हैं। मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से तीन नाबालिग हैं।

जरहाभाटा मिनी बस्ती इलाका पिछले कई वर्षों से अवैध नशीले टेबलेट और इंजेक्शन की बिक्री के लिए जाना जाता है। पुलिस यहां पर कई बार छापामारी करती है मगर नए केस भी लगातार आते हैं।

पुलिस 21 मार्च को छापा मारी कर मिनी बस्ती जरहाभाटा की पल्लवी जांगड़े (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया जो चंदेला नगर में किराए का मकान लेकर नशीली गोलियां और इंजेक्शन बेचती थी। किराए के मकान में एक अन्य आरोपी संजीव टंडन को भी पकड़ा गया। साथ ही एक नाबालिग भी उनके साथ धंधे में लगा हुआ था। इस घर से भारी मात्रा में नशे का सामान मिला।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मिनी बस्ती जरहाभाठा में ही एक दूसरे घर पर दबिश डाली वहां एक नाबालिग लड़का और एक नाबालिग लड़की को नशीली दवाओं के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया गया।

दोनों जगह की छापामारी में 2.50 लाख रुपए की अवैध नशीली गोलियां और इंजेक्शन की जब्ती की गई है, जिनकी बाजार में कीमत 6.50 लाख रुपए से अधिक है। इनसे 4 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनमें एक आईफोन है।

बताया गया है कि मुख्य आरोपी पल्लवी जांगड़े का पति और सास नशीली दवाइयां बेचने के आरोप में ही जेल में है और उनके जाने के बाद बहू यह धंधा करने लगी। पुलिस को इन्होंने बताया कि नशे की टेबलेट वे मध्यप्रदेश से ट्रांसपोर्ट के जरिये मंगाते हैं। ज्यादातर माल कटनी और शहडोल से आता है। 


अन्य पोस्ट