बिलासपुर

महुआ बीनने जंगल गई बच्ची पर हाथियों ने किया हमला, मौत
20-Mar-2022 6:41 PM
महुआ बीनने जंगल गई बच्ची पर हाथियों ने किया हमला, मौत


बिलासपुर, 20 मार्च। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पसान इलाके में हाथियों के हमले से 8 साल की एक बच्ची की मौत हो गई।

ज्ञात हो कि मरवाही वन मंडल में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। रुमगा गांव के धनुवार परिवार के लोग आज सुबह महुआ बीनने के लिए जंगल की ओर गए थे। वन विभाग ने हाथियों के विचरण करने को लेकर कोई चेतावनी इस इलाके में जारी नहीं की थी। परिवार के साथ गई 8 साल की उक्त बच्ची को दो हाथियों ने घेर लिया और उसे बुरी तरह कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

ग्रामीणों में वन विभाग के अधिकारियों को लेकर भारी नाराजगी है क्योंकि हाथियों के आमद के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी। उनका कहना है कि ग्रामीणों को यदि वन विभाग ने सतर्क कर दिया होता तो यह हादसा नहीं होता।


अन्य पोस्ट