बिलासपुर

बच्ची ने चुराये सोने के बिस्कुट, एफआईआर कराने से मना कर ट्रांसपोर्टर ने दिया पुलिस को इनाम
17-Mar-2022 3:12 PM
बच्ची ने चुराये सोने के बिस्कुट, एफआईआर कराने से मना कर ट्रांसपोर्टर ने दिया पुलिस को इनाम

   पुलिस ने भी मिली रकम दान कर दी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 मार्च।
रायगढ़ के एक व्यापारी की घरेलू सहायिका की 12 वर्षीय भतीजी ने पूजा समारोह के दौरान सोने के दो बिस्कुट चुरा लिए। चोरी करके वह वापस अपने घर बिलासपुर आ गई। उसने एक सराफा दुकान में सोना बेचने की कोशिश की तो दुकानदार ने पुलिस को खबर कर दी। व्यापारी को अपना गायब सोना मिल गया पर उन्होंने बच्ची के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने से मना कर दिया। यही नहीं उन्होंने पुलिस को 11 हजार रुपये इनाम भी दिये।

पुलिस के अनुसार रायगढ़ के ट्रांसपोर्टर अनिल अग्रवाल के यहां बीते दिनों एक वैवाहिक कार्यक्रम था। यहां वर्षों से काम कर रही उनकी घरेलू सहायिका ने बिलासपुर से अपने परिवार को लोगों को भी बुला लिया था। इनमें उसकी 12 साल की भतीजी भी थी। समारोह के दौरान नाबालिग भतीजी ने खुले हुए पूजा घर में रखे सोने के दो बिस्कुट चुरा लिए और वापस बिलासपुर आ गई। वह बिलासपुर के सदर बाजार में एक सराफा व्यापारी के पास सोने के दोनों बिस्कुट बेचने के लिये पहुंची। व्यापारी को बच्ची के हाथ में सोना देखकर संदेह हुआ और उसने कोतवाली पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने पहुंचकर बच्ची से बात की तो राज खुला कि उसने चोरी की है।

पुलिस ने ट्रांसपोर्टर से संपर्क कर उन्हें बिलासपुर आने कहा। बिलासपुर आकर ट्रांसपोर्टर ने अपना सोना तो ले लिया लेकिन बच्ची के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने से यह कहकर इंकार कर दिया कि लालच में आकर उससे गलती हो गई है। उसकी चाची हमारे यहां कई साल से काम कर रही है, वह भरोसेमंद है। बच्ची को पुलिस के हवाले कर उसके भविष्य को खराब नहीं करना चाहते। इतना ही नहीं पुलिस ने कोतवाली पुलिस को इस मदद के लिये 11 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया। पुलिस ने भी सह्रदयता दिखाते हुए लावारिस नवजात बच्चों को संभालने वाली संस्था मातृछाया को यह राशि दे दी।


अन्य पोस्ट