बिलासपुर

13 तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी जयपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें
10-Mar-2022 5:21 PM
13 तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी जयपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें

गोंदिया बरौनी और नौतनवा एक्सप्रेस भी रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 मार्च। पश्चिम
मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल में बारा बिजोरा के पास दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ यात्री ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। परिवर्तित मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशांतपुरा, नागदा जंक्शन और कोटा रखा गया है।

परिवर्तित ट्रेन और उनकी तिथियां
10 मार्च को विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 12 मार्च को भगत की कोठी- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, 12 मार्च को उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 13 मार्च को शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस तथा 13 मार्च को ही बीकानेर पुरी एक्सप्रेस। इसी तरह उत्तर- मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल में चल रहे तीसरी लाइन को जोडऩे और रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण तथा नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 9 मार्च से 15 मार्च तक कुछ एक्सप्रेस गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
ट्रेनें रद्द की गई हैं

9 और 11 मार्च को दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस, 11 और 13 मार्च को नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस, 10 से 15 मार्च तक बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस? तथा 11 से 16 मार्च तक गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। 17 व 18 मार्च को बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा भटनी जंक्शन तथा अंतरी होकर चलेगी।
 


अन्य पोस्ट