बिलासपुर

शनिचरी बाजार में मजदूरों ने किया चक्काजाम, कार दुर्घटना में मदद नहीं करने का आरोप
22-Feb-2022 1:46 PM
शनिचरी बाजार में मजदूरों ने किया चक्काजाम, कार दुर्घटना में मदद नहीं करने का आरोप

तहसीलदार के आश्वासन के बाद खुला रास्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 फरवरी।
नाबालिग से हुई कार दुर्घटना में घायल मजदूरों के इलाज और मृत महिला श्रमिक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग पर आज शनिचरी बाजार रपटा में मजदूरों ने चक्का जाम कर दिया।

ज्ञात हो कि बीते रविवार को एक कार के पलट जाने से सड़क किनारे बिल्डिंग निर्माण के काम में लगे 9 मजदूर घायल हो गये थे। इनमें एक महिला मजदूर रामकुमारी पोर्ते की मौत हो गई थी। कार को एक नाबालिग चला रहा था।

घायलों को इलाज के लिये सिम्स चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। मजदूरों का आरोप है कि घायलों के इलाज में हो रहे खर्च के लिये उन्हें कोई सहायता नहीं मिल रही है। चक्काजाम के कारण शनिचरी रपटा के दोनों ओर वाहनों का आवागमन ठप हो गया। कोतवाली और यातायात पुलिस ने मजदूरों को समझा-बुझाकर हटाने की कोशिश की लेकिन वे इसके लिये राजी नहीं हुए। बाद में तहसीलदार ने मृतक के आश्रितों को शासन की योजना के तहत सहायता राशि देने और घायल मजदूरों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया। इसके बाद मजदूरों ने चक्का जाम खत्म किया।


अन्य पोस्ट