बिलासपुर
जांच कमेटी ने शिक्षा सचिव को सौंपी रिपोर्ट सौंपे एक पखवाड़ा बीता, कोई कार्रवाई नहीं हुई
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 20 फरवरी। लाला लाजपत राय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्राचार्य पर लगाये गये आरोपों की जांच कमेटी ने पुष्टि की है। उन पर प्रवेश के लिये रिश्वत लेने का आरोप है। तय सीट से ज्यादा प्रवेश दिये गये और उसके रिकॉर्ड भी छिपा लिए गये। उनके खिलाफ जांच के बाद प्रतिवेदन बीते 4 फरवरी को शिक्षा सचिव को भेजा जा चुका है। गंभीर आरोपों की पुष्टि के बाद भी प्राचार्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पुराना बस-स्टैंड के पास रहने वाले नवनीत सिंह ने विधायक शैलेष पांडे ने इस स्कूल में प्रवेश को लेकर भ्रष्टाचार होने की शिकायत की थी। इस पर विधायक ने शिक्षा सचिव को मामले की जांच कराने कहा था। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी को सचिव ने जांच करने का निर्देश दिया था। जिला शिक्षा अधिकारी ने एक कमेटी बनाकर जांच कराई थी। जांच में पाया गया कि शाला के प्राचार्य राजेश गुप्ता ने बच्चों से प्रवेश के लिये डोनेशन लिये, जिसका कोई प्रावधान नहीं है। निर्धारित सीटों से अधिक बच्चों को पैसे लेकर एडमिशन दिये गये। कई ऐसे बच्चों को प्रवेश दिया गया, जिनके दस्तावेज अधूरे थे। प्रवेश की निर्धारित अवधि खत्म हो जाने के बाद भी एडमिशन दिये गये। शाला में प्रवेश का रजिस्टर नहीं बनाया गया, सिर्फ कंप्यूटर पर रिकॉर्ड रखा गया। पूरी जांच रिपोर्ट शिक्षा सचिव को 15 दिन पूर्व भेजी जा चुकी है, लेकिन अब तक प्राचार्य के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


