बिलासपुर

सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत, दो अन्य घायल
18-Feb-2022 3:07 PM
सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत, दो अन्य घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 फरवरी।
बीती रात मालवाहकों की टक्कर की दो घटनाओं में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है।

मस्तूरी थाना के ग्राम नेवारी का मन्नू सिंह (70 वर्ष) अपनी भांजी की शादी में पौंसरा गया था। देर रात लौटते समय मस्तूरी इलाके के टिकारी ग्राम के पास एक अज्ञात भारी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घर से निकलकर देखा और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

इधर सिरगिट्टी इलाके के धूमा का रामेश्वर पटेल (42 वर्ष) सब्जी का बीज लेने के लिये दर्रीघाट गया था। उसके साथ बाइक में भतीजा राजाराम पटेल व पड़ोसी राजेश पटेल भी था। वे रात करीब 8 बजे घर की ओर लौट रहे थे, इस दौरान एक मालवाहक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना में रामेश्वर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बाइक सवारों को सिम्स में इलाज के लिये भर्ती कराया गया।


अन्य पोस्ट