बिलासपुर

प्रलोभन देकर मतांतरण कराना गलत, जन-जागरूकता अभियान की जरूरत-राज्यपाल उइके
17-Feb-2022 4:06 PM
प्रलोभन देकर मतांतरण कराना गलत, जन-जागरूकता अभियान की जरूरत-राज्यपाल उइके

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 17 फरवरी
। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा है कि प्रलोभन देकर मतांतरण कराना गलत है। कानून ऐसी गतिविधियों की अनुमति नहीं देता। इसके लिये जन-जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।

राज्यपाल उइके मुंगेली जिले के मदकू द्वीप में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित गंगा आरती समारोह में शामिल होने के लिये पहुंची थी। उन्होंने यहां पर्यावरण तीर्थ प्रकल्प भी प्रारंभ किया। इस मौके पर पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसाई मिशनरियों द्वारा गरीब वर्ग के लोगों को मतांतरित कराना गलत है। शिकायत मिलने पर शासन के स्तर पर कार्रवाई की जायेगी।

अनुसूचित जाति जनजाति के लोग जल, जंगल, जमीन पर आधारित दिनचर्या जीते हैं। उन पर दबाव डालकर या प्रलोभन देकर धर्मांतरण करना गलत है।

मदकू द्वीप की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड की वैश्विक महामारी ने हमें पर्यावरण को सुरक्षित, संरक्षित रखने के लिये प्रेरित किया है। प्रकृति के प्रतिकूल मानवीय व्यवहार के परिणाम भयावह होंगे। राज्यपाल ने मदकू द्वीप में उत्खनन के बाद निकाली गई प्रतिमाओं का अवलोकन किया।

कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक व पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल,  पूर्व सांसद लखन लाल साहू, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे सहित अनेक लोग उपस्थित थे।  


अन्य पोस्ट