बिलासपुर
ईस्ट जोन इंटरयूनिवर्सिटी कबड्डी में जौनपुर विवि विजेता, सीवीआरयू उप-विजेता
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 17 फरवरी। डॉ.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय में ईस्ट जोन अंर्तविश्वविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता के खिताब में जौनपुर विवि ने कब्जा जमा लिया। सीवीआरयू और जोनपुर विवि के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में जौनपुर विवि ने मेजबान सीवीआरयू को शिकस्त दी। ईस्ट जोन की चार टीमें अब ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। जहां देश के सभी विश्वविद्यालयों की विजयी 16 टीमों के बीच मुकाबला होगा।
फाइलन मुकाबले में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी एल.एन.मिश्रा ने कहा कि खेल से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से विकास होता है। खेलों से दैनिक जीवन के होने वाले तनाव से भी मुक्ति मिलती है। चिंता की बात यह है कि अब खेल मोबाइल में ही खेले जा रहे है। आज जो व्यक्ति मोबाइल से दूर रहता है वही योगी और सन्यासी है।
कुलपति प्रो.रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि युवा इस बात भी ध्यान में कि वे पढ़ाई के साथ खेलों को भी प्रोफेशनल रूप में केंद्रित होकर खेलें। हर खेल में भारत ही नहीं दुनिया के हर देश में सम्मान के साथ सुनिश्चित करियर भी है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि कबड्डी पूर्णत: तकनीकी खेल है। समय प्रबंधन और चपलता से जीत सुनिश्चित की जा सकती है। कबड्डी अब दुनिया के बहुत से देशों में खेले जाने वाला खेल बना गया है। अतिथियों ने विजयी टीमों को शुभकामनाएं दी।
सीवीआरयू में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन होने पर चार टीमें ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंच गई है। इनमें विजेता जौनपुर विवि, उप-विजेता सीवीआरयू, तृतीय काशी विवि और जननायक चंद्रशेखर विवि बरेली हैं।
सीवीआरयू की टीम में शारिरिक शिक्षा विभाग एवं संगठन सचिव डॉ.शंकर यादव, डॉ.बी.जॉन, डॉ. युवराज श्रीवास्तव, गणेश खांडेकर, अनिश मिश्रा, प्रतीक सिंह, राम स्नेही निर्मलकर एवं मनीष मुखर्जी शामिल थे। इसी तरह खिलाडिय़ों में वीरेंद्र खुसराम, सोमू नेताम, रेहान, संस्कार मिश्रा, उमेश पोर्ते, दुर्गेश, बिसाहू, रितिक, प्रवीण, मनीष जगत, विजय साहू, दुर्गेश नेताम, आकाश कुमार, दुर्गेश वर्मा घनश्याम यादव शामिल थे।




