बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 16 फरवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 25 फरवरी को बिलासपुर आगमन हो रहा है। वे यहां नवनिर्मित तिफरा फ्लाईओवर, प्लेनेटोरियम सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर आज प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ हैरिस एस. ने अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने बताया कि कि जे.पी. वर्मा शासकीय महाविद्यालय में मुख्य कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, पेयजल आदि व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। आगंतुकों के बैठने के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
कार्यक्रम स्थल, मंच, हेलीपेड आदि की सुरक्षा एवं पार्किंग व्यवस्था पर बैठक लेकर चर्चा की गई है। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रखने का निर्देश आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को दिया गया है। वाहन, पेयजल, सफाई, लाईट, चिकित्सा व्यवस्था आदि की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की गई है।
कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रकार प्लेनेटोरियम में अनुविभागीय अधिकारी कोटा तुलाराम भारद्वाज तथा हेलीपेड में अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर महेश शर्मा को तिफरा ओव्हरब्रिज में व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। अनुविभागीय अधिकारी बिल्हा अमित गुप्ता को भी नोडल अधिकारी बनाया गया है।


