बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 फरवरी। भाजपा नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश के साथ साथ बिलासपुर जिले में जिस तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं, वह चिंता का विषय है। दो माह के भीतर जिस तेजी से घटना घटी है, उतनी कभी नहीं हुई। प्रतिदिन हत्या, डकैती, लूटमार, अपहरण आदि घटनायें हो रही है। इन घटनाओं को देखे तो कहीं न कहीं सत्ता में बैठे रसूखदारों का अपराधियों पर कहीं न कहीं वरदहस्त प्राप्त है। शासन-प्रशासन अपराध को रोकने में असफल है। अपराधियों पर लगाम नहीं है। अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है, जो चिंता का विषय है। प्रदेश एवं बिलासपुर की जनता में डर समा गया है। अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है। प्रदेश की जनता का मन इस सरकार की कारगुजारियों से दुखी है।


